नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में रिलायंस जिओ के ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप ऑफर देने का ऐलान किया था. ग्राहक अब 1 मार्च यानी कल से 31 मार्च, 2017 तक इस प्लान का रजिस्ट्रेशन करा सकतें है.
जिओ के इस प्राइम मेंबरशिप ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को 1GB हाई स्पीड 4G डाटा के साथ एक साल के लिए 10 रुपए प्रति दिन के दर से अनलिमिटेड कॉल देगी. ग्राहक नए मेंबरशिप ऑफर को जिओ स्टोर, जिओ ऐप या जिओ वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करा सकतें है.
इतना लगेगा चार्ज
इस ऑफर के तहत कंपनी जिओ प्राइम मेंबर्स से मेंबरशिप फीस के तौर पर एक साल के लिए 99 रुपये चार्ज करेगी. इसमें ग्राहकों को हैपी न्यू ईयर ऑफर खत्म होने के बाद भी अगले एक साल तक अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, फ्री डाटा के लिए न्यू ईयर जैसा ही ऑफर देगी. इसके लिए हर महीने प्राइम मेंबर यूजर्स को सिर्फ 303 रुपये देने होंगे.
टैरिफ प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिओ अब दो नए 149 रुपये और 499 रुपये के टैरिफ प्लान भी लॉन्च कर सकता है. 149 रुपये के प्लान में यूजर्स को 2GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी तो 499 रुपये के प्लान में 60GB डाटा और फ्री वॉयस कॉल्स मिलेंगी.
मुकेश अंबानी के मुताबिक कोई जिओ यूजर्स अगर 31 मार्च, 2017 से पहले किसी भी वजह से जिओ प्राइम मेंबरशिप नहीं ले पाए तो उनके लिए कंपनी अलग से कुछ स्टैंडर्ड प्लान लेकर आएगी जो ना सिर्फ टैरिफ प्लान से मैच करेगी बल्कि बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने 20% ज्यादा डेटा भी ग्राहकों को देगी.