Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इन स्मार्टफोन में भी आएगा Google असिस्टेंट फीचर

इन स्मार्टफोन में भी आएगा Google असिस्टेंट फीचर

लोकप्रिक सर्च इंजन Google ने आखिरकार ये ऐलान कर दिया कि अब गूगल असिस्टेंट (वॉयस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट) एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो या उससे ऊपर के वर्जन के लिए भी जल्द आ जाएगा. गूगल असिस्टेंट एक कृत्रिम मानव की तरह काम करता है.

Advertisement
  • February 27, 2017 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लोकप्रिक सर्च इंजन Google ने आखिरकार ये ऐलान कर दिया कि अब गूगल असिस्टेंट (वॉयस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट) एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो या उससे ऊपर के वर्जन के लिए भी जल्द आ जाएगा. गूगल असिस्टेंट एक कृत्रिम मानव की तरह काम करता है.
 
 
कंपनी के मुताबिक एंड्राइड मार्शमैलो या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल असिस्टेंट का अपडेट मिलना जल्द ही शुरू हो जाएगा. गूगल असिस्टेंट सभी English यूजर्स अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के लिए उपलब्ध होगा.
 
इनमें मिलेगा
गूगल असिस्टेंट को Google Allo ऐप पर लॉन्च किया गया था. फिर ये कंपनी के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध हो गया था. Pixel डिवाइसेस के अलावा गूगल असिस्टेंट अब LG के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में भी आएगा.
 
 
गूगल सर्च को करेगा रिप्लेस
नया गूगल असिस्टेंट मार्शमैलो डिवाइसेस पर आने के बाद गूगल सर्च को रिप्लेस कर देगा. जिसके बाद होम बटन लंबे समय तक दबा कर रखने से या Ok Google वॉयस कमांड बोल कर लॉन्च किया जा सकेगा.

Tags

Advertisement