Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 17 साल पुराना Nokia 3310 री-लॉन्च, स्नेक गेम की भी वापसी

17 साल पुराना Nokia 3310 री-लॉन्च, स्नेक गेम की भी वापसी

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ट्रेड फेयर में नोकिया ने एक साथ तीन एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 लॉन्च किया गया है. साथ ही कंपनी ने 17 साल पुराने नोकिया 3310 को भी री-लॉन्च किया है.

Advertisement
  • February 26, 2017 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ट्रेड फेयर में नोकिया ने एक साथ तीन एंड्रॉइड स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 लॉन्च किया गया है. साथ ही कंपनी ने 17 साल पुराने नोकिया 3310 को भी री-लॉन्च किया है.
 
 
Nokia का 3310 GSM फोन था. जिसे कंपनी ने सितंबर 2000 में लॉन्च किया था. कंपनी ने दुनियाभर में Nokia 3310 के 12 करोड़ 60 लाख हैंडसेट्स बेचे थे. फिलहाल नोकिया के राइट्स फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल के पास हैं.
 
‘मॉडर्न ट्विस्ट’
लोकप्रिय नोकिया 3310 फीचर फोन को नए अवतार में या 2017 वर्जन को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे ‘मॉडर्न ट्विस्ट’ का नाम दिया है. नोकिया 3310, नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन रहा है. इसकी कीमत 49 यूरो (करीब 3500 रुपये) होगी. 
 
 
स्नेक गेम
ये फोन एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 3G या 4G के बजाए 2.5 जी की धीमी कनेक्टिविटी होगी. इस फोन 2 मेगापिक्सल का एक कैमरा भी होगा. इसके साथ ही कंपनी के लोकप्रिय स्नेक गेम की भी वापसी हुई है.
 
बैटरी
इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है. नया नोकिया 3310 फोन 22 घंटे का टॉक टाइम देगा. कंपनी के दावे मुताबिक इसकी बैटरी महीने भर का स्टैंडबाय टाइम देगी.  इस फोन को वार्म रेड, यलो, डार्क ब्लू और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा.

Tags

Advertisement