Advertisement
  • होम
  • टेक
  • स्मार्ट कीबोर्ड के साथ ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन KeyOne लॉन्च

स्मार्ट कीबोर्ड के साथ ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन KeyOne लॉन्च

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ट्रेड फेयर में कनाडाई कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना इन हाउस डिजाइन वाला आखिरी फोन लॉन्च किया है. KEYone नाम का यह स्मार्टफोन एक फिजिकल कीबोर्ड के साथ आता है.

Advertisement
  • February 26, 2017 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस ट्रेड फेयर में कनाडाई कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना इन हाउस डिजाइन वाला आखिरी फोन लॉन्च किया है. KEYone नाम का यह स्मार्टफोन एक फिजिकल कीबोर्ड के साथ आता है.
 
 
KEYone में फिजिकल कीबोर्ड और टच डिस्प्ले दोनों साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन की 5.5 इंच की फुल टचस्क्रीन डिस्प्ले है. ऐंड्रॉयड के 7.0 नूगट पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं मैमोरी को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर दिया गया है.
 
कैमरा
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस फोन में 3050 एमएएच की बैटरी दी गई है. यह फोन 4जी को सपॉर्ट करता है. इसके अलावा फोन में ब्लैकबेरी की सिक्योरिटी और उसके सारे सॉफ्टवेयर इंस्टाल हैं.
 
 
कीमत
ग्राहक अप्रैल 2017 से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत अमेरिका में लगभग 549 डॉलर (38600 रुपये) है. बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में स्मार्टफोन नहीं बनाने का ऐलान किया था.

Tags

Advertisement