Advertisement
  • होम
  • टेक
  • LG का नया स्मार्टफोन लॉन्च, आधे घंटे तक रह सकता है पानी में

LG का नया स्मार्टफोन लॉन्च, आधे घंटे तक रह सकता है पानी में

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आगाज हो चुका है. इसमें LG साउथ कोरियन टेक कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन LG G6 को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि यह स्मार्टफोन आधे घंटे तक 5 फीट गहरे पानी में रह सकता है.

Advertisement
  • February 26, 2017 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आगाज हो चुका है. इसमें LG साउथ कोरियन टेक कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन LG G6 को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि यह स्मार्टफोन आधे घंटे तक 5 फीट गहरे पानी में रह सकता है.
 
 
एलजी का ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए LG G5 का नया वर्जन है. LG G6 में कंपनी ने बेजल डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 5.7 इंच की फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले भी दी गई है. एलजी ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे दिए हैं.
 
डॉल्बी वि​जन व्यूइंग टेक्नॉलजी
ऐंड्रॉयड 7.0 नोगट चलने वाला ये स्मार्टफोन यह दुनिया का पहला और एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो कि डॉल्बी वि​जन व्यूइंग टेक्नॉलजी से लैस है. इसमें 16:9 और 18:9 के अनुपात में स्क्रीन पर देखने का फीचर दिया गया है.
 
 
मैमोरी
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट प्रोसेसर के अलावा इसमें 6GB रैम दी गई है. स्मार्टफोन 64GB और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वैरिएंट में ग्राहकों को मिलेगा. इसे जरूरत के हिसाब से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
कलर
ग्राहक LG G6 को आइस प्लैटिनम, ऐट्रो ब्लैक, मिस्टिक वाइट कलर में खरीद सकते हैं. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा और कीमत के बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

Tags

Advertisement