Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vodafone की नई सर्विस, बिना मोबाइल नंबर बताए ऐसे होगा रिचार्ज

Vodafone की नई सर्विस, बिना मोबाइल नंबर बताए ऐसे होगा रिचार्ज

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने ग्राहकों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है. वोडाफोन ने अब एक ऐसी सेवा की शुरुआत की है जिससे ग्राहक बिना नंबर बताएं रिचार्ज करवा सकेंगे. इससे पहले किसी भी टेलिकॉम कंपनी ने ऐसी सेवा नहीं दी है.

Advertisement
  • February 25, 2017 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने अपने ग्राहकों की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है. वोडाफोन ने अब एक ऐसी सेवा की शुरुआत की है जिससे ग्राहक बिना नंबर बताएं रिचार्ज करवा सकेंगे. इससे पहले किसी भी टेलिकॉम कंपनी ने ऐसी सेवा नहीं दी है.
 
 
वोडाफोन की इस नई सेवा का नाम प्राइवेट रिचार्ज मोड (PRM) है. इसके तहत ग्राहक अगर अपना मोबाइल रिचार्ज कराते हैं तो ग्राहक को ऑनलाइन या ऑफलाइन अपना नंबर नहीं देना पड़ेगा. इससे मोबाइल नंबर का दुरुपयोग रोकने में मदद मिलेगी.
 
करना होगा मैसेज
इसके लिए ग्राहक को अपने मोबाइल में बैलेंस डलाने, टैरिफ, डेटा प्लान जैसे किसी भी रिचार्ज के लिए प्राइवेट रिचार्ज मोड के विकल्प को चुनना होगा. इस सेवा को काम में लेने के लिए वोडाफोन यूजर्स को मैसेज बॉक्स से PRIVATE लिखकर 12604 पर मैसेज करना होगा. इसके बाद यूजर को अपने मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा.
 
 
OTP
वोडाफोन ग्राहक को इस ओटीपी को रिचॉर्ज शॉप या ऑनलाइन रिचार्ज के वक्त इस्तेमाल करना होगा. जिसके सहारे यूजर के नंबर पर रिचार्ज हो जाएगा. हालांकि अभी वोडाफोन ने ये सेवा सिर्फ पश्चिम बंगाल के सर्किल के लिए ही पेश की है. जल्द ही इसे सभी सर्किलों में भी जारी किया जाएगा.

Tags

Advertisement