भारतीयों के लिए Skype Lite लॉन्च, आधार कार्ड से रहेगा लिंक

माइक्रोसॉफ्ट के फ्यूचर डिकोडेड कॉन्फ्रेंस में कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने भारत में स्काइप लाइट को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के लोकप्रिय कॉलिंग और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्काइप का लाइट वर्जन है.

Advertisement
भारतीयों के लिए Skype Lite लॉन्च, आधार कार्ड से रहेगा लिंक

Admin

  • February 23, 2017 2:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: माइक्रोसॉफ्ट के फ्यूचर डिकोडेड कॉन्फ्रेंस में कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने भारत में स्काइप लाइट को लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी के लोकप्रिय कॉलिंग और इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप स्काइप का लाइट वर्जन है. इसके साथ माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप+आधार फीचर का भी ऐलान किया है. जो कि स्काइप लाइट के साथ आएगा.
 
 
स्काइप लाइट की खास बात ये है कि इसे आधार से जोड़ा गया है. स्काइप लाइट सिर्फ 13MB का होगा जो स्लो इंटरनेट पर भी डाउनलोड किया जा सकता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस स्काइप ऐप से इतर इसमें स्काइप बॉट और डेटा मैनेजर फीचर भी होगा. स्काइप बॉट फीचर यूजर के सवालों का जवाब देगा. वहीं डेटा मैनेजर फीचर यूजर के डेटा इस्तेमाल पर नजर रखेगा.
 
आधार होगा वेरिफाई
स्काईप लाइट सिर्फ एक OTP के जरिए आधार की जानकारी वेरिफाई करेगा. इसके जरिए भारत में ऑनलाइन इंटरव्यू, सरकारी सर्विसेज और दूसरी सर्विसों के लिए आधार से वेरिफाई किए गए स्काइप ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं चैट के बाद आधार की डीटेल अपने आप डिलीट हो जाएगी.
 
 
स्लो इंटरनेट पर भी काम
इस ऐप से लो बैंडविड्थ वाली 2G और 3G कनेक्टिविटी पर भी तेज काम में लिया जा सकता है. यह मेसेजिंग और कॉलिंग ऐप की तरह ही काम करेगा. इसमें एसएमएस भी इंटीग्रेट होंगे. इसके अलावा मैसेज सेक्शन में यूजर को स्काइप मैसेज, एसएमएस और प्रमोशनल मैसेज के तीन कॉलम दिखेंगे. जिनको अलग-अलग फिल्टर किया जा सकता है. नए स्काइप लाइट को एंड्रॉयड फोन पर गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है.

Tags

Advertisement