Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Facebook को दूसरों की नजरों से है बचाना तो जरूर काम आएंगी ये टिप्स

Facebook को दूसरों की नजरों से है बचाना तो जरूर काम आएंगी ये टिप्स

फेसबुक अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. फेसबुक यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन, इसका इस्तेमाल करते हुए हर कोई उसकी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचता. कई बार लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं होती.

Advertisement
  • February 22, 2017 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : फेसबुक अब लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. फेसबुक यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन, इसका इस्तेमाल करते हुए हर कोई उसकी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचता. कई बार लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं होती. ऐसे में हम फेसबुक के सुरक्षित इस्तेमाल से जुड़ी कुछ खास सावधानियां बता रहे हैं: 
 
अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें
फेसबुक पासवर्ड को ऐसी किसी जगह पर इस्तेमाल न करें जहां उसके लीक होने का खतरा हो. जैसे साइबर कैफे में फेसबुका इस्तेमाल करने से बचें. कैफे के कंप्यूटर्स में ऐसा वायरस हो सकता है, जो पासवर्ड को हैक कर लेता है. किसी के भी साथ अपना पासवर्ड शेयर न करें. अगर ऐसा करना पड़ भी जाए तो जल्द ही पासवर्ड बदल लें. साथ ही पासवर्ड कुछ अलग होना चाहिए. आपका नाम, फोन नंबर या जन्मतिथि को पासवर्ड न बनाएं. 
 
लॉगआउट करना न भूलें
कहीं भी फेसबुक खोलें तो उसे लॉगआउट करना न भूलें. घर, आॅफिस या किसी दोस्त के कंप्यूटर पर हमेशा फेसबुक लॉगआउट करें. लेकिन, अगर आप लॉगआउट करना भूल गए हैं और आपको याद नहीं कि कहां लॉगइन किया था तो अपने फेसबुक पेज पर सेटिंग्स में सिक्योरिटी में जाकर ‘वेयर यूआर लॉग्ड इन’ में जाएं. फिर ‘एंड आॅल एक्टिविटी’ आॅप्शन चुनें. जिसके बाद सभी सिस्टम से आपका अकाउंट लॉगआउट हो जाएगा.
 
 
ईमेल अकाउंट सुरक्षित रखें
जिस ईमेल अकाउंट से आप फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सुरक्षित होना चाहिए. इसके सुरक्षित न होने पर कोई भी आपके अकाउंट को आसानी से हैक कर लेगा. 
 
डाउनलोड में बरतें सावधानी
कुछ भी डाउनलोड करने से पहले ध्यान रखें कि वेबसाइट कौन-सी है. ऐसी किसी जगह से डाउरलोड न करें जहां से सिस्टम में वायरस आ सकता हो. साथ ही सिस्टम में एंटीवायरस भी जरूर रखें. अगर वायरस आ भी जाए तो सिस्टम को समय-समय पर स्कैन करते रहें. 
 

 

Tags

Advertisement