मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज रिलायंस जियो की फ्री सर्विस पर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. अंबानी आज दोपहर 1.30 बजे अपना बयान जारी करेंगे, जिसमें कहा जा रहा है कि वह जियो की फ्री सर्विस के बारे में बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स है कि अंबानी अपने लाइव वीडियो में 31 मार्च के बाद जियो की सेवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं. वह इस बारे में जानकारी दे सकते हैं कि 31 मार्च के बाद जियो ग्राहकों को क्या फ्री सर्विस मिलेगी या नहीं.
बता दें कि 31 मार्च तक जियो अपने यूजर्स को 4G डेटा और कॉलिंग बिलकुल फ्री दे रहा है. पहले कंपनी ने यह सुविधा 31 दिसंबर तक के लिए दी थी, लेकिन बाद में कंपनी ने वेलकम ऑफर को बदल कर हैप्पी न्यू ईयर प्लान उतारा था, जिसके तहत 31 मार्च तक जियो की फ्री सेवाओं को इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई थी.
कंपनी ने जियो की फ्री 4G डाटा की शुरुआत 5 सिंतबर 2016 को की थी, और इस तरह से कंपनी ने इस सर्विस के 160 दिन पूरे कर लिए हैं.