Lenovo के मोबाइल K-5 पर भारी डिस्काउंट, इसके सभी महंगे स्मार्टफोन हैं फेल
Lenovo के मोबाइल K-5 पर भारी डिस्काउंट, इसके सभी महंगे स्मार्टफोन हैं फेल
चंडीगढ़. नया स्मार्ट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लेनोवो कंपनी के स्मार्टफोन वाइब K5 में आपको भारी डिस्काउंट में मिल सकता है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्पिकार्ट में इस मोबाइल को कंपनी 12499 रुपए में बेच रही है. इसकी असली कीमत 13499 है. मतलब कंपनी की ओर से इस मोबाइल पर सीधे 1 […]
February 20, 2017 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़. नया स्मार्ट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो लेनोवो कंपनी के स्मार्टफोन वाइब K5 में आपको भारी डिस्काउंट में मिल सकता है.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्पिकार्ट में इस मोबाइल को कंपनी 12499 रुपए में बेच रही है.
इसकी असली कीमत 13499 है. मतलब कंपनी की ओर से इस मोबाइल पर सीधे 1 हजार का डिस्काउंट दे रही है. फ्लिकार्ट में यह मोबाइल शेड्स ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर में ग्राहकों के लिए मौजूद है.
इस फोन के साथ ही आप रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ईयर ऑफर भी लिया जा सकता है. इस फोन में VoLTE सपोर्ट भी मौजूद है.
यह मोबाइल फोन लिनोवो का फ्लैगशिप मोबाइल रह चुका है जिसने बाजार में अभी तक कई महंगे मोबाइलों को टक्कर दी है.
बात करें इस मोबाइल की खासियत की तो इसमें 5.5 एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. इसका रिजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल का है. इसका एप्लीकेशन 1.8 जीएचजेड ऑक्टा कोर हिलिओ पी 10 प्रोसेसर से लैस है.
इस मोबाइल में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 3500mAH क्षमता वाली है जिसमें एंड्रॉएड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया गया है.
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश लगाया गया है. 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
इसके साथ ही कई दूसरे फीचर्स भी हैं जो सामान्य तौर पर आजकल सभी मोबाइलों में पाए जाते हैं.