Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Pikachu के नाम से Sony लॉन्च कर सकता है नया स्मार्टफोन, 21 मेगापिक्सल का होगा कैमरा

Pikachu के नाम से Sony लॉन्च कर सकता है नया स्मार्टफोन, 21 मेगापिक्सल का होगा कैमरा

जापान की टेक कंपनी सोनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Pikachu लेकर आने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है.

Advertisement
  • February 19, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: जापान की टेक कंपनी सोनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Pikachu लेकर आने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इस स्मार्टफोन में 21 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है.
 
 
सूत्रों के मुताबिक फरवरी के आखिर में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस ट्रेड शो में सोनी अपने इस स्मार्टफोन को पेश कर सकती है. पिकाचू कोडनेम वाले सोनी के इस नए स्मार्टफोन को जीएफएक्सबेंच साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है.
 
फीचर्स
लिस्टिंग के मुताबिक सोनी के इस नए स्मार्टफोन पिकाचू में 5 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6757 प्रोसेसर भी होगा. इसके साथ ही इसमें 3GB रैम के अलावा 32GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दी जा सकती है. 
 
 
कैमरा
एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करने वाले इस नए स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 21 मेगापिक्सल का ऑटोफोक्स कैमरा दिया जा सकता है. यह कैमरा एलईडी फ्लैश, फैस डिटेक्शन, फ्लैश, एचडीआर फोटो और टच फोकस जैसे फीचर से लैस होगा.
 
कनेक्टिविटी
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर होंगे. इसके साथ ही इसमें लाइट सेंसर और प्रोक्सीमिटी सेंसर भी दिया जा सकता है. फिलहाल सोनी पिकाचू को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Tags

Advertisement