नई दिल्ली. इलेक्ट्रानिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एलजी भारत में अपने K सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है.
22 फरवरी को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस फोन को यहां के बाजार में उतार दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद हिस्सा लेंगे. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस स्मार्टफोन को भारत में ही बनाया गया है और इसे मोदी सरकार की महत्वकांछी योजना मेक ‘इन इंडिया’ के तहत देखा जा रहा है.
इससे पहले भी रविशंकर प्रसाद इस सीरीज के K-7,LTE और K-10 LTE की लॉन्चिंग में हिस्सा ले चुके हैं.
यह दोनों फोन पिछले साल अप्रैल में भारतीय बाजार में उतार दिए गए थे. के सीरीज के इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में K3, K4, K8, K10 शामिल हैं.
इस फोन की खासियत के बारे में कंपनी की ओर से कहा गया है कि इनको ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
इन मोबाइलों में 120 डिग्री वाइट एंगल फ्रंट कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर इस्तेमाल किया गया है.
इन मोबाइल में K10 मोबाइल को ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है. इसमें 5.3 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1280.720 है. इसके अलावा ओक्टा कोर मीडिया टेक, एमटी6750 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है.
इस फोन में 4 जीबी रैम 16 जीबी से 32 जीबी तक इंटरनल मेमोरी, 4 जी एलटीई और माइक्रोएसडी सपोर्ट है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियल कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 2800 एमएच की बैटरी इस्तेमाल की गई है.
इसी तरह K8 में 5 इंच का डिस्प्ले एचडी जिसका रिजोल्यूशन (1280.720) है. इसमें 1.4Ghz का क्वैड कोर प्रोसेसर लगाया गया है.
इसकी रैम 1.5 जीबी की है. 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगाया गया है. बैटरी 2800 एमएएच की होगी.
इसके अलावा एलजी अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन G6 26 फरवरी को बर्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में उतारेगी.