Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब आपके बजट में है लेनोवो वाइब के5 नोट, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो और गैलेक्सी ऑन7 प्रो

अब आपके बजट में है लेनोवो वाइब के5 नोट, सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो और गैलेक्सी ऑन7 प्रो

आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको अपने बजट में नहीं मिल पा रहा था तो आपके लिए खुशखबरी है. तमाम ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने वीकेंड ऑफर देना शुरू कर दिया है. जिसमें लेनोवो और सैमसंग के स्मार्टफोन काफी सस्ते दाम पर मिल रहे हैं.

Advertisement
  • February 19, 2017 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं  लेकिन आपको अपने बजट में नहीं मिल पा रहा था तो आपके लिए खुशखबरी है. तमाम ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने वीकेंड ऑफर देना शुरू कर दिया है. जिसमें लेनोवो और सैमसंग के स्मार्टफोन काफी सस्ते दाम पर मिल रहे हैं.
 
लेनोवो वाइब के5 नोट फ्लिपकार्ट पर और सैमसंग ऑन5 प्रो व सैमसंग ऑन7 प्रो स्मार्टफोन को अमेज़न इंडिया पर ‘लिमिटेड पीरियड ऑफर’ के तहत कम कीमत पर खरीद सकते हैं.
 
 
सबसे पहले हम लेनोवो वाइब के5 नोट की बात करते हैं. इस फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट पर 1000 रुपए तक की छूट मिल रही है. फ्लिपकार्ट पर यह ऑफर ‘लिमिटेड पीरियड ऑफर’ के तहत मिल रहा है. 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट यह फोन अभी तक 13499 रुपए में मिलता है लेकिन इस फ्लिपकार्ट से आप इसे 1000 रूपए की कम कीमत पर 12499 खरीदे सकते हैं. वहीं के5 नोट का 3 जीबी रैम वेरिएंट 11999 रुपए में है.
 
 
लेनोवो वाइब के5 नोट स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. ग्राफिक्स के लिए माली टी860 जीपीयू इंटिग्रेटेड है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है वहीं एक्सटर्नल मैमोरी 128 जीबी है. लेनेवो वाइब के5 नोट एक 4जी डुअल-सिम (नैनो) फोन है जिसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है. इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो पीडीएएफ ऑटोफोकस, एफ/2.2 अपर्चर और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश से लैस है. इसके अलावा अगर आप सेल्फी के दिवाने हैं तो 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपके लिए परफेक्ट है.
 
अब बात करते हैं सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो और गैलेक्सी ऑन7 प्रो की. सैमसंग के ये दोनों फोन भारत में जुलाई 2016 में लॉन्च किए गए थे इन डिवाइस की लॉन्च के समय कीमत 9,190 रुपए और 11,190 रुपए थी. लेकिन अब अमेज़न पर इन दोनों फोन को 1200 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है. सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो जहां 7990 रुपये में तो गैलेक्सी ऑन7 प्रो 9990 रुपए में खरीद सकते हैं. ये ऑफर अमेज़न की तरफ से ही दिया जा रहा है क्योंकि सैमसंग ने इस तरह की किसी भी ऑफिशियल कटौती से मना कर दिया है. यह दोनों ही फोन अमेज़न पर गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.

Tags

Advertisement