नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक लोगों के फायदा का एक नया फीचर लेकर आई है. इस नए फीचर से फेसबुक लोगों को रोजगार दिलाने में मदद करेगा.
फेसबुक के एड किए इस नए फीचर से लोग जॉब सर्च कर सकेंगे और आवेदन भी कर सकेंगे. फिलहाल फेसबुक ने अमेरिका और कनाडा के बिजनेस हाउस को जॉब वैकेंसी पोस्ट करने की सुविधा दे दी है.
‘जॉब्स’
इस नए फीचर में कंपनियां फेसबुक के जरिए नौकरी की तलाश कर रहे आदमी का आवेदन भी पा सकते हैं. इसके अलावा फेसबुक यूजर अब फेसबुक के बिजनेस पेज पर हेल्प वांटेंड पोस्ट के जरिए नौकरी के बारे में जान सकेंगे. वहीं मोबाइल ऐप्लिकेशन में नया ‘जॉब्स’ सेक्शन बुकमार्क में भी मौजूद रहेगा.
Apply Now
फेसबुक का कहना है कि नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा. इसमें आवेदन करने वाले व्यक्ति की फेसबुक प्रोफाइल में दर्ज की गई कई जानकारियां पहले से ही मौजूद रहेंगी. इसके अलावा आवेदनकर्ता उसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं.
लिंक्डइन को कड़ी टक्कर
फेसबुक के मुताबिक इस फीचर की टेस्टिंग अमेरिका में की है और जल्द ही दूसरे देशों में इसे उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि फेसबुक का ये नया फीचर माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन को कड़ी टक्कर दे सकता है.