नई दिल्ली : अब फेसबुक के वीडियो सिर्फ मोबाइल और कंप्यूटर पर ही नहीं बल्कि टीवी पर भी देखे जा सकेंगे. सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया ऐप लेकर आ रहा है.
इस ऐप से यूजर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो टीवी पर भी देख सकेंगे. फेसबुक ये नया ऐप एप्पल टीवी, अमेजन के फायर टीवी और सैमसंग स्मार्ट टीवी के लिए लेकर आएगा.
फेसबुक के वाइस-प्रेसिडेंट डैन रोज ने कहा कि इस सोशल साइट पर रोज लाखों वीडियोज पोस्ट होते हैं. वीडियो देखने की इच्छा होने के बावजूद भी लोग समय की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते. ये नया ऐप उनकी मदद करेगा.
ऐप के जरिए सेव वीडियो देखें
डैन रोज ने बताया कि फेसबुक यूजर्स फोन या कंप्यूटर पर अपने वीडियोज सेव कर सकते हैं. इसके बाद नए ऐप के जरिए उन वीडियोज को बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं.
हालांकि, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास फेसबुक अकाउंट होना चाहिए. इतना ही नहीं इसके जरिए आप दोस्तों के शेयर किए हुए वीडियो या लाइव वीडियो को भी टीवी पर देख सकेंगे.
बता दें कि फेसबुक ने पिछले कुछ महीनों में वीडियो सेगमेंट के लिए बहुत सारी सर्विसेज शूरू की हैं. इसमें लाइव वीडियो का आॅप्शन भी आजकल काफी पसंद किया जा रहा है. साल 2004 में लॉन्च हुए फेसबुक के आज दुनियाभर में 1.86 बिलियन यूजर हैं.