शियोमी ने उतारा एक और स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स

शियोमी ने रेडमी नोट-3 और नोट-4 के बाद अब रेडमी नोट-4x को लांच किया है. अभी इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में उतारा गया है.

Advertisement
शियोमी ने उतारा एक और स्मार्टफोन, कमाल के हैं फीचर्स

Admin

  • February 15, 2017 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.  शियोमी ने रेडमी नोट-3 और नोट-4 के बाद अब रेडमी नोट-4x को लांच किया है. अभी इस स्मार्टफोन को चीन के बाजार में उतारा गया है.
चीन में 14 फरवरी से इस फोन की सेल शुरू हो चुकी है. इस फोन के लिए भारतीय उपभोक्ताओं को इंतजार करना होगा. कम्पनी ने यह साफ नहीं किया है कि भारत में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा.
क्या है इस स्मार्टफोन की खासियत
शियोमी कंपनी इस फोन के जरिए ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ना चाहती है. इस फोन में कई नये फीचर दिये गए है. यह स्मार्टफोन तीन वैरिएंट (2जीबी ,3जीबी और 4जीबी) में है.
4 जीबी डिवाइस में 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. वहीं 2जीबी और 3 जीबी डिवाइस में 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
अगर फोन के लुक की बात करें तो शियोमी के नये रेडमी नोट-4x दिखने में नोट-4 जैसा ही है जो चार कलर मैट ब्लैक, गोल्ड, चेरी पाउडर और ग्रे में उपलब्ध होगा. इस फोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल का है.
इसमें मीडियाटेक हेलिओ X20 डेका कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर अप्लीकेशंस को ईजी एक्सेस कर पाएंगे. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4100mah की बैटरी दी है. भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी यह अभी तय नहीं है.

Tags

Advertisement