नई दिल्ली: टेलिकॉम सेक्टर में लगातार एक दूसरे से आगे बढ़ने की कोशिश में हर कंपनी अलग-अलग तरीके अपना रही है. लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर कुछ अगल ही नजारा देखने को मिला.
कड़े कंपीटिशन के दौर में कैसे थोड़ी मस्ती की जा सकती है ऐसा देखने को मिला माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर जब रिलायंस जिओ ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी प्रतिद्विंदि टेलीकॉम कंपनियों- एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को टैग करके वेलेंटाइन डे विश कर दिया.
इसके बाद टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल की तरफ से भी जवाब मिल गया और आइडिया ने भी अपने तरीके से जवाब दिया है. एयरटेल ने जवाब देते हुए लिखा कि सेम फील, हर एक फ्रेंड जरूरी होता है’. बता दें कि ‘हर एक फ्रेंड जरूरी होता है’ एयरटेल की पंचलाइन है. इसे कंपनी अपने विज्ञापनों में इस्तेमाल करती है.
वहीं आइडिया ने रिलायंस जिओ के ट्वीट का जवाब अपने अंदाज में दिया. उसने लिखा जान कर खुशी हुई की हवाओं में प्यार है.
बता दें कि इससे पहले जब अभिनेता अमिताभ बच्चन ने वोडाफोन SMS सर्विस के संबंध में कुछ ट्वीट किया था तब भी Jio ने मौके का फायदा उठाते हुए अमिताभ बच्चन को जिओ का सिम का ऑफर दे दिया था.