नई दिल्ली : तकनीक की दुनिया में लगातार ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जिन्हें जानकर हम हैरान हो जाते हैं. आईफोन मॉडल्स और भविष्य के स्मार्टफोन हमे तकनीक की जादुई दुनिया में सैर कराने वाले हैं. यहां हम आपको बताते हैं आईफोन 8 और आगे आने वाले स्मार्टफोन में क्या नए फीचर्स हो सकते हैं:
हाल ही में एप्पल को भारत में प्लांट लगाने की मंजूरी मिली है. कर्नाटक सरकार ने एप्पल के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. अगर सब ठीक रहता है तो जून 2017 से एप्पल देश में ही मैन्यूफेक्चर होंगे.
एप्पल का आईफोन8 कई हैरतंगज फीचर्स से लैस हो सकता है. आईफोन8 में फुलग्लास ओएलईडी स्क्रीन हो सकती है, जिसमें वायरलेस चार्जिंग और नए तरह का कैमरा होगा. इसके अलावा प्रोसेसर के मामले में भी ये अलग तरह का क्षमता के साथ आएगा.
आईफोन8 के बारे में संभावना लगाई जा रही है कि यह अब तक के सबसे बेहतर बैटरी बैकअप के साथ बाजार में आएगा. इसकी बैटरी ज्यादा पतली होगी और जल्दी चार्ज हो सकेगी. भविष्य के स्मार्टफोन की बात करें तो एप्पल आने वाले स्मार्टफोन की स्क्रीन्स पर सोलर पैनल भी लगा सकती है. इससे धूप में फोन खुद ही चार्ज हो जाएगा.
एप्पल अपने स्मार्टफोन के लिए गोरिल्ला ग्लास के अपडेटेड वर्जन भी ला सकता है. ये काफी मजबूत होंगे. हाल ही में हुए एक परिक्षण में गोरिल्ला ग्लास ने नया रिकॉर्ड बनाया है, वो 6 मीटर की ऊंचाई से भी गिरने पर भी नहीं टूटा.