Advertisement
  • होम
  • टेक
  • मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट के बाद अब JIO दे सकता है मुफ्त DTH सेवाएं!

मुफ्त कॉलिंग और इंटरनेट के बाद अब JIO दे सकता है मुफ्त DTH सेवाएं!

रिलायंस जियो मुफ्त इंटरनेट की सुविधा के बाद अब डीटीएच या डायरेक्ट टू होम की सुविधा देने की तैयारी में है. अगर ये सर्विस भी इंटरनेट की तरह मुफ्त होती है, तो आप टीवी भी मुफ्त में देख पाएंगे.

Advertisement
  • February 12, 2017 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : रिलायंस जियो मुफ्त इंटरनेट की सुविधा के बाद अब डीटीएच या डायरेक्ट टू होम की सुविधा देने की तैयारी में है. अगर ये सर्विस भी इंटरनेट की तरह मुफ्त होती है, तो आप टीवी भी मुफ्त में देख पाएंगे.
 
रिलांयस जियो के सेटटॉप बॉक्स और रिमोड की कुछ तस्वीरें भी ​सामने आई हैं. इसे देखते हुए जियो के जल्द ही डीटीएच सेवा लाने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं. साथ ही जिस तरह रिलायंस जियो ने शुरुआत में कॉलिंग, डाटा, रोमिंग और मैसेज की सुविधाएं मुफ्त रखी थीं वैसा ही डीटीएच में भी किया जा सकता है. 
 
 
तस्वीरों में दिख रहा है जियो
साथ ही डीटीएच सेवा के प्लान भी सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही है. खबरों की मानें तो ये प्लान 49-55 रुपये से शुरु हो सकता है. बता दें कि रिलायंस डीटीएच की खबरें आना तब शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर रिलायंस डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें सामने आईं. 
 
इन तस्वीरों में दिख रहा है कि छत पर लगने वाली डीटीएच की छतरी में जियो लिखा हुआ है. वहीं, सेट टॉप बॉक्स के साथ जियो के रिमोट की भी तस्वीरें सामने आई हैं. जियो के मुफ्त सर्विस लाने के बाद अन्य टेलिकॉम कंपनियों के व्यवसाय पर असर पड़ा है. अगर डीटीएच भी मुफ्त या कम दारों पर होता है बाजार पर बड़ा असर पड़ेगा. 
 

 

Tags

Advertisement