Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Jio का नया ऑफर, बिना डेटा खर्च किए ऐसे कर सकते हैं फिल्म डाउनलोड

Jio का नया ऑफर, बिना डेटा खर्च किए ऐसे कर सकते हैं फिल्म डाउनलोड

ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रिलायंस जिओ लगातार नए ऑफर पेश कर रहा है. अब जिओ ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जिसके जरिए यूजर बिना डेटा लिमिट खर्च किए फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
  • February 12, 2017 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रिलायंस जिओ लगातार नए ऑफर पेश कर रहा है. अब जिओ ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जिसके जरिए यूजर बिना डेटा लिमिट खर्च किए फिल्म डाउनलोड कर सकते हैं.
 
 
रिलायंस जिओ फ्री डेटा, फ्री कॉलिंग के जरिए तो ग्राहकों को अपने से बांधे हुए ही है. अब Jio Cinema ऐप के जरिए भी जिओ ग्राहकों को अपने से जोड़ने की कोशिश कर रहा है. दरअसल, ऐप का एक नया अपडेट जारी किया गया है. जिसके जरिए बिना डेटा के फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है.
 
Happy Hours
इस अपडेट के बाद इसमें एक स्मार्ट डाउनलोड फीचर भी जोड़ा गया है. इस फीचर के जरिए यूजर फिल्म डाउनलोड को शेड्यूल कर सकते हैं. वहीं एक दूसरा फीचर Happy Hours भी दिया है. इसके तहत हर दिन सुबह 2 से 5 बजे तक अनलिमिटेड फिल्म डाउनलोड की जा सकती हैं. इसकी कोई डेटा लिमिट भी नहीं होगी.
 
 
फिल्म डाउनलोड करें शेड्यूल
फिलहाल जिओ अपने ग्राहकों को फ्री 4G डेटा दे रहा है. हर दिन जिओ ग्राहक को 1GB डेटा मिलता है. किसी फिल्म को डाउनलोड करने में यूजर का 700 से 800 MB डाटा खर्च होता है. लेकिन इस समस्या से यूजर को निजात मिल जाएगी. क्योंकि अब यूजर 2AM से 5AM तक फिल्म डाउनलोड शेड्यूल कर सकते हैं.
 
करें ऑफलाइन सेव
बता दें कि Jio Cinema ऐप से रिलायंस जिओ यूजर्स फिल्में डाउनलोड करके ऑफलाइन सेव भी कर सकते हैं. ऐप के नए वर्जन में यूजर्स 1 लाख घंटे तक के कंटेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

Tags

Advertisement