Advertisement
  • होम
  • टेक
  • YouTube लाया लाइव स्ट्रिमिंग फीचर, कमा सकते हैं पैसे

YouTube लाया लाइव स्ट्रिमिंग फीचर, कमा सकते हैं पैसे

फेसबुक और ट्विटर के बाद अब YouTube यूजर्स को Live जाने का विकल्प देगा. यू-ट्यूब ने मंगलवार से अपने यूजर्स के लिए मोबाइल के जरिए Live Streaming का फीचर शुरू किया है.

Advertisement
  • February 8, 2017 3:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: फेसबुक और ट्विटर के बाद अब YouTube यूजर्स को Live जाने का विकल्प देगा. यू-ट्यूब ने मंगलवार से अपने यूजर्स के लिए मोबाइल के जरिए Live Streaming का फीचर शुरू किया है.
 
 
फेसबुक और ट्विटर के पेरिस्कोप से मिल रही चुनौतियों के बाद अब YouTube भी अपने यूजर्स के लिए Live Streaming की सौगात लेकर आया है. यू-ट्यूब डेस्कटॉप के जरिए लाइव वीडियो स्ट्रिमिंग की सर्विस दे ही रहा था और अब मोबाइल के जरिए भी यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं.
 
ऐप के जरिए लाइव
YouTube के मुताबिक इस लॉन्च से सैकड़ों टैलेंटेड क्रिएटर्स लाइव जाकर अपने विचारों और क्रिएटिविटी को तेजी से शेयर कर पाएंगे. बता दें कि YouTube का ये न लाइव वीडियो स्ट्रिमिंग फीचर उन क्रिएटर्स के लिए है जिनके YouTube चैनल पर 10000 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वे ऐप के जरिए स्मार्टफोन्स से लाइव स्ट्रिमिंग कर सकते हैं.
 
 
कमा सकते हैं पैसे
वहीं कंपनी ने YouTube स्टार्स के लिए एक ‘Super Chat’ नाम का टूल भी पेश किया है. इस टूल के जरिए अगर उनका फैन उन्हें रुपये भेजना चाहे तो वो भी भेज सकता है. रुपये भेजने वाले यूजर का मैसेज लाइव वीडियो के दौरान हाइलाइट होकर टॉप पर चला जाएगा.

Tags

Advertisement