Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple को पीछे छोड़ Google ने जीता ये खिताब

Apple को पीछे छोड़ Google ने जीता ये खिताब

गूगल ने एप्पल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे पोपुलर ब्रांड बन गया है. इसका दावा 'ब्रांड फाइनेंस' की सलाना रिपोर्ट में किया गया है.

Advertisement
  • February 6, 2017 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गूगल ने एप्पल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का सबसे पोपुलर ब्रांड बन गया है. इसका दावा ‘ब्रांड फाइनेंस’ की सलाना रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गूगल सबसे लोकप्रिय होने के साथ ही दुनिया का सबसे महंगा ब्रांड भी हो गया है.
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 मेंगूगल की ब्रांड वैल्यू में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जिसके बाद यह 109.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 7194 अरब रुपये पहुंच गया. गूगल को लोगों ने सबसे भरोसेमंद ब्रांड भी माना है.
 
 
बता दें कि 2011 तक ऐप्पल लगातार नंबर 1 के पायदान पर था, लेकिन अब गूगल ने यह स्थान हासिल कर लिया है. वहीं पिछले साल गूगल की ब्रांड वैल्यू 88.2 बिलियन डॉलर यानी 5808 अरब रुपये थी.
 
 
बताया जा रहा है कि पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 7 और 7 प्लस ने ऐप्पल की ब्रांड वैल्यू को गिरा दिया, जिसके बाद ब्रांड वैल्यू फिसलकर 145.9 बिलयन डॉलर से 107 बिलियन डॉलर पर आ गई.

Tags

Advertisement