Advertisement
  • होम
  • टेक
  • BSNL ने मोबाइल इंटरनेट के रेट में की जबर्दस्त कटौती, अब 36 रुपए में मिलेगा 1GB डेटा

BSNL ने मोबाइल इंटरनेट के रेट में की जबर्दस्त कटौती, अब 36 रुपए में मिलेगा 1GB डेटा

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने मोबाइल इंटरनेट की दरों में जबर्दस्त कटौती की है. बीएसएनल अब 291 रुपए में 28 दिनों के लिए 8 GB 3G डाटा देगा जबकि पहले इसी प्लान में केवल 2 GB डेटा मिलता था .

Advertisement
  • February 4, 2017 6:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने मोबाइल इंटरनेट की दरों में जबर्दस्त कटौती की है. बीएसएनल अब 291 रुपए में 28 दिनों के लिए 8 GB 3G डाटा देगा जबकि पहले इसी प्लान में केवल 2 GB डेटा मिलता था .
 
78 रुपए के प्लान में भी दोगुना मतलब 2GB डेटा मिलेगा. 36 रुपए में 1 GB डेटा मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि यह इस समय मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते प्लान में से एक है.
 
 
बीएसएनल ने कहा है कि कंपनी ने बाजार में उपलब्ध अपने वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर पर चार गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर 6 फरवरी 2017 से पूरे भारत में लागू हो जाएगा.
 
रिलायंस जियो से कंपनी को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जियो 31 मार्च 2017 तक मुफ्त 4G इंटरनेट सेवा दे रहा है. अन्य कंपनियां 50 रुपए में 1GB डेटा दे रही हैं.

Tags

Advertisement