नई दिल्ली : कई बार ऐसा होता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे नाराज होती है और आपको वॉट्सऐप कर ब्लॉक कर देती है, लेकिन यदि आपके साथ ऐसा होता है तो आप घबराएं नहीं, बल्कि इस ट्रिक से खुद को चंद सेकेंड्स में अनब्लॉक कर लें.
आज कल सोशल मीडिया एक-दूसरे से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम हो गया है, लेकिन इसका एक नुकसान भी है कि सोशल मीडियो को कई बार लोग इतनी गंभीरता से ले लेते हैं कि ब्रेकअप तक हो जाता है और दोनों एक-दूसरे को ब्लॉक कर देते हैं. वैसे यदि आपको कोई वॉट्सऐप पर ब्लॉक करता है तो इस अनब्लॉक होने के लिए ये ट्रिक अपना सकते हैं.
वॉट्सऐप के अकाउंट सेटिंग में जाएं. उसके बाद डिलीट अकाउंट का विकल्प चुनें. वहां जाने पर आपका नंबर दिखाएगा. अब अपना अकाउंट डिलीट कर दें. फिर वॉट्सऐप को भी अनइंस्टॉल कर दें.
अब फिर से प्ले-स्टोर से वॉट्सऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और लॉग इन करें. अब जैसे ही आप अपना नंबर रजिस्टर करेंग और पाएंगे कि आप अनब्लॉक हो चुके हैं. तो आज से यदि कोई आपको ब्लॉक करता है तो घबराएं नहीं बल्कि झट से अनब्लॉक भी हो जाएं.