नई दिल्ली : चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आज यानी 3 जनवरी को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में अपने नए मॉडल A57 को लॉन्च करने वाली है. इससे पहले कंपनी इस फोन को चीन में नवंबर 2016 में लॉन्च कर चुकी है.
A57 सेल्फी के लिए बेहतरीन फोन साबित होगा. हाल ही में कंपनी ने फोन के लॉन्चिंग की जानकारी ट्वीट करके दी थी. A57 की कीमत चीन में 1599 यूआन यानी 16000 रुपये है. हालांकि भारत में इसकी कीमत 14999 रुपये होगी. फोन सिर्फ गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा.
फोन आज से फिल्पकार्ट, अमेजॉन और स्नैपडील के साथ-साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. कंपनी ने सेल्फी को ध्यान में रखते हुए 16 मेगापिक्सल वाले कैमरे वाले फोन को लॉन्च करने का फैसला लिया है.
ओप्पो ए-57 में 1280X720 पिक्सल का 5.2 इंच का एचडी डिस्प्ले है. साथ ही इसमें 1.4GHz का ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन के कैमरे की बात करें तो 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जिसका एफ/2.2 अपर्चर, एलईडी लाइट के साथ है. वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल और एफ/2.0 अपर्चर के साथ है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी है. फोन में 2900mAh की दमदार बैटरी है. फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.