Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi Redmi Note 4 के सबसे सस्ते वेरियंट की सेल आज, यहां करें बुकिंग

Xiaomi Redmi Note 4 के सबसे सस्ते वेरियंट की सेल आज, यहां करें बुकिंग

शाओमी रेडमी नोट 4 का सबसे सस्ता वेरियंट आज सेल के लिए तैयार है. इससे पहले फ्लिपकार्ट पर इसके 3जीबी और 4जीबी वाले वरियंट की दो सेल हो चुकी है. पहली सेल को लेकर कंपनी ने दावा किया था कि मात्र दस मिनट में रेडमी नोट 4 के ढाई लाख यूनिट बिके थे.

Advertisement
  • February 3, 2017 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शाओमी रेडमी नोट 4 का सबसे सस्ता वेरियंट आज सेल के लिए तैयार है. इससे पहले फ्लिपकार्ट पर इसके 3जीबी और 4जीबी वाले वरियंट की दो सेल हो चुकी है. पहली सेल को लेकर कंपनी ने दावा किया था कि मात्र दस मिनट में रेडमी नोट 4 के ढाई लाख यूनिट बिके थे.
 
Xiaomi Redmi Note 4 के 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की सेल आज शाओमी की साइट Mi.com पर दोपहर 12 बजे से होगी. 2जीबी वेरियंट वाले फोन की कीमत 9999 है. वहीं 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 10999 और 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12999 है.
 
वहीं आज 12 बजे से Redmi 3S और Redmi 3S Prime की सेल होने वाली है. रेडमी 3एस की बात करें तो इसमें 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज, 41000 एमएच की बैटरी 5 इंच एचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, डुअल सिम कार्ड, कीमत 6999 है. वहीं रेडमी 3एस प्राइम की बात करें तो इसमें रैम 3जीबी और रोम को 32जीबी कर दिया गया है बाकि स्पेसिफिकेशन 3एस जैसा ही है. 
 
 
कैसा है Redmi Note 4 ?
वेरियंट- 2GB/32GB, 3GB/32GB, 4GB/64GB
डिस्प्ले- 5.5 इंच एचडी
बॉडी- मेटल
रैम- 2GB, 3GB और 4GB
प्रोसेसर- 625 स्नैपड्रैगन 
कलर- ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे 
 
 
रियर कैमरा- 13 मेगापिक्सल CMOS सेंसर और LED फ्लैश लाइट के साथ
फ्रंट कैमरा- 5 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो
नेटवर्क- 4G VoLTE
कीमत- 9999 (2GB), 10999 (3GB) और 12999 (4GB)
फिंगरप्रिंट सेंसर- हां
सिम- डुअल सिम (4G VoLTE)
बैटरी- 4100mAh
कनेक्टिविटी- 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS, Micro-USB

Tags

Advertisement