Advertisement
  • होम
  • टेक
  • PTI का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर्स ने लगाई अपनी प्रोफाइल फोटो

PTI का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर्स ने लगाई अपनी प्रोफाइल फोटो

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है. हैकर्स ने प्रोफाइल पिक्चर बदलकर अपनी फोटो लगा दी है. हैकर्स ने जो फोटो लगाई है उस पर Iran crack security team लिखा हुआ है.

Advertisement
  • February 1, 2017 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है. हैकर्स ने प्रोफाइल पिक्चर बदलकर अपनी फोटो लगा दी है. हैकर्स ने जो फोटो लगाई है उस पर  Iran crack security team लिखा हुआ है.
 
हालांकि करीब 10 मिनट में अकाउंट री-स्टोर भी कर लिया गया है. हैकर्स ने एक ट्वीट भी किया जिसमें लिखा ‘Best channel in the telegram join to channel and learn something news.’
 
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. साथ ही उस पर अभद्र टिप्पणियां पोस्ट की गई थीं. हैक करने की जिम्मेदारी We Are Legion नाम के ग्रुप ने ली थी.
 
बता दें राहुल और कांग्रेस के बाद विजय माल्या, पत्रकार बरखा दत्त और उसके कुछ देर बाद सीनियर पत्रकार रवीश कुमार का भी ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. हैकर्स ने बरखा दत्त की ई-मेल आईडी की पूरी जानकारी शेयर कर दी थी. साथ ही हैकर्स ने ट्वीट करके कहा था कि अब ललित मोदी की बारी है.

Tags

Advertisement