Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फ्लिपकार्ट पर दमदार बजट फोन Lenovo K6 Power की सेल आज, ऐसे करें बुकिंग

फ्लिपकार्ट पर दमदार बजट फोन Lenovo K6 Power की सेल आज, ऐसे करें बुकिंग

आम बजट से पहले फ्लिपकार्ट पर आज 12 बजे से बजट स्मार्टफोन लेनोवो K6 पावर की बिक्री शुरू होगी. कंपनी ने इससे पहले पिछले साल 2 जीबी और 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने 3जीबी और 4जीबी रैम वाले वेरियंट को लॉन्च किया है.

Advertisement
  • January 31, 2017 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आम बजट से पहले फ्लिपकार्ट पर आज 12 बजे से बजट स्मार्टफोन लेनोवो K6 पावर की बिक्री शुरू होगी. कंपनी ने इससे पहले पिछले साल 2 जीबी और 3जीबी रैम के साथ लॉन्च किया था. अब कंपनी ने 3जीबी और 4जीबी रैम वाले वेरियंट को लॉन्च किया गया है.
 
लिनोवो के6 पावर की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो वह इसकी बैटरी है. इसमें  4000mAh की बैटरी है, जिसका म्यूजिक प्लेबैक 96.5 घंटों का है, जबकि वीडियो प्लेबैक 13.6 घंटों का है. साथ ही कंपनी का दावा है कि एक बार की चार्जिंग में 48 घंटों तक वॉइस कॉलिंग और 12.6 घंटों तक वेब सर्फिंग की जा सकती है.
 
 
लिनोवो lenovo k6 power की स्पेसिफिकेशन
बॉडी-मेटल
स्क्रीन-5 इंच 1920*1080
कलर- डार्क ग्रे, गोल्ड, सिल्वर
प्रोसेसर- 1.4GHz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430
बैटरी- 4000 mAh
रैम- 3जीबी-4जीबी
स्टोरेज- 16जीबी, 32जीबी
फिंगरप्रिंट सेंसर- हां
 
 
एंड्रॉयड- 6.0 मार्शमैलो
कैमरा- फ्रंट- 8 मेगापिक्सल, रियर- 13 मेगापिक्सल
कनेक्टिविटी- 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी
ग्राफिक्स के लिए – Adreno 505 GPU
कीमत- 4 जीबी रैम के साथ 10999 और 3 जीबी रैम के साथ 9999 रुपये
 
कैसे करें फास्ट बुकिंग ?
सेल शुरू होने से पहले कुुछ देर पहले कंप्यूटर ओपन करके बैठ जाएं. अपने डेबिट कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर, मोबाइल नंबर, एड्रेस को नोटपैड पर टाइप कर लें. इसका फायदा होगा कि आपको सेल के समय टाइप नहीं करना होगा. केवल कॉपी-पेस्ट से आपका काम हो जाएगा. यदि लॉगिन आईडी है तो ठीक है नहीं तो पहले ही आईडी बना लें. 

Tags

Advertisement