Advertisement
  • होम
  • टेक
  • शाओमी रेडमी नोट 4 की दूसरी फ्लैश सेल आज, ऐसे करें फास्ट बुकिंग

शाओमी रेडमी नोट 4 की दूसरी फ्लैश सेल आज, ऐसे करें फास्ट बुकिंग

शाओमी रेडमी नोट 4 की दूसरी फ्लैश सेल आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इससे पहले 23 जनवरी को पहली सेल में 10 मिनट में 2.5 लाख फोन की बिके हैं. साथ ही आपको बता दें कि तीसरी फ्लैस सेल 3 फरवरी को लगेगी.

Advertisement
  • January 30, 2017 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शाओमी रेडमी नोट 4 की दूसरी फ्लैश सेल आज फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इससे पहले 23 जनवरी को पहली सेल में 10 मिनट में 2.5 लाख फोन की बिके हैं. साथ ही आपको बता दें कि तीसरी फ्लैस सेल 3 फरवरी को लगेगी.
 
रेडमी नोट 4 तीन वेरियंट में है. पहले वेरियंट में 2 जीबी, दूसरे में 3 जीबी और तीसरे में 4 जीबी रैम है. साथ ही इसमें 4100 एमएएच की दमदार बैटरी भी है.
 
 
कैसा है Redmi Note 4 ?
वेरियंट- 2GB/32GB, 3GB/32GB, 4GB/64GB
डिस्प्ले- 5.5 इंच एचडी
बॉडी- मेटल
रैम- 2GB, 3GB और 4GB
प्रोसेसर- 625 स्नैपड्रैगन 
कलर- ब्लैक, गोल्ड और डार्क ग्रे 
रियर कैमरा- 13 मेगापिक्सल CMOS सेंसर और LED फ्लैश लाइट के साथ
फ्रंट कैमरा- 5 मेगापिक्सल
 
 
ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो
नेटवर्क- 4G VoLTE
कीमत- 9999 (2GB), 10999 (3GB) और 12999 (4GB)
फिंगरप्रिंट सेंसर- हां
सिम- डुअल हाईब्रिड सिम (4G VoLTE)
बैटरी- 4100 mAh
कनेक्टिविटी- 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS, Micro-USB
 
कैसे करें फास्ट बुकिंग ?
सेल शुरू होने से पहले कुुछ देर पहले कंप्यूटर ओपन करके बैठ जाएं. अपने डेबिट कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर, मोबाइल नंबर, एड्रेस को नोटपैड पर टाइप कर लें. इसका फायदा होगा कि आपको सेल के समय टाइप नहीं करना होगा. केवल कॉपी-पेस्ट से आपका काम हो जाएगा. यदि लॉगिन आईडी है तो ठीक है नहीं तो पहले ही आईडी बना लें. 

Tags

Advertisement