नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने अपने हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. कंपनी के इस नए फोन हॉनर 6एक्स में डुअल रियर कैमरा दिया है.
कंपनी के इस नए फोन को ग्राहक दो वैरियंट में खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर फ्लैश सेल में मिलेगा. इस फोन के लिए ग्राहक को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पहली फ्लैश सेल 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
स्पेसिफिकेशन
हॉनर 6एक्स में 5.5 इंच का फुल-एचडी रिजॉल्यूशन 2.5डी कर्व्ड ग्लास आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा 1.7 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरिन 655 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. वहीं ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 इंटिग्रेटेड है.
सिम स्लॉट
हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईएमयूआई 4.1 पर चलेगा. इसमें यूजर एक समय में दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे.
कैमरा
डुअल कैमरा सेटअप वाले इस स्मार्टफोन में रियर कैमरे में एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है जो कि फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है. वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन में 3340 एमएएच की बैटरी भी दी गई है.
कीमत
कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.1, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं. इसका वजन 162 ग्राम है. यूजर इस फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट को 12999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15999 रुपये है.