Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Idea का नया ऑफर, 1GB की कीमत में पाएं 15GB 4G डेटा

Idea का नया ऑफर, 1GB की कीमत में पाएं 15GB 4G डेटा

ग्राहकों को रिझाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार नए और सस्ते ऑफर पेश कर रही है. इसी को बरकरार रखते हुए टेलिकॉम कंपनी आइडिया ने नए तरह का 4G ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के जरिए ग्राहक को 1GB की कीमत में कुल 15GB 4G डेटा मिलेगा.

Advertisement
  • January 23, 2017 3:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ग्राहकों को रिझाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार नए और सस्ते ऑफर पेश कर रही है. इसी को बरकरार रखते हुए टेलिकॉम कंपनी आइडिया ने नए तरह का 4G ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के जरिए ग्राहक को 1GB की कीमत में कुल 15GB 4G डेटा मिलेगा.
 
इस ऑफर के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है. ग्राहक इस ऑफर का लाभ तभी उठा पाएंगे जब वो फ्लिपकार्ट से नया 4G स्मार्टफोन खरीदेंगे. इसके लिए ग्राहक के पास आइडिया का 4G सिम होना जरूरी है. इसके बाद ही ग्राहक 1GB की कीमत में 15GB 4G डेटा का फायदा उठा सकेंगे. अगर का आइडिया का सिम 4G नहीं है तो इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए जल्द ही अपने सिम को अपग्रेड करां लें.
 
 
ऐसे करें इस्तेमाल
इस ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर जाकर 4G स्मार्टफोन खरीदना होगा. इसके बाद अपना 4G आइडिया सिम डालकर उसमें 1GB का डेटा रीचार्ज कराना होगा. इसके बाद अतिरिक्त 14GB डेटा अपने आप ही मिल जाएगा.
 
स्मार्टफोन
इस ऑफर को लेकर आइडिया सेल्युलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशी शंकर ने कहा कि 4G को बढ़ाने के लिए आइडिया भी ग्राहकों को इस नेटवर्क में अपग्रेड करने की कोशिश कर रही है. फ्लिपकार्ट के साथ इस साझेदारी से ग्राहकों के पास अच्छी क्वालिटी के 4G स्मार्टफोन होंगे और 1GB की कीमत में 15GB का डेटा भी मिल सकेगा.
 
 
वैलिडिटी
बता दें कि इस ऑफर की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी और ग्राहक 31 मार्च तक 3 बार इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे. वहीं पोस्टपेड ग्राहकों को इस डेटा ऑफर का फायदा उठाने के लिए 255 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा. इसके अलावा पोस्टपेड ग्राहकों को नया स्मार्टफोन खरीदने के 2-3 दिन के अंदर ही सिम का इस्तेमाल करना होगा. वहीं आइडिया के 3G और 2G सर्किल के ग्राहकों को 3G और 2G डेटा मिलेगा.

Tags

Advertisement