Advertisement
  • होम
  • टेक
  • दो सेल्फी कैमरों के साथ Vivo v5 Plus भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

दो सेल्फी कैमरों के साथ Vivo v5 Plus भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

नए साल पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वीवो ने वीवो वी5 प्लस नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Advertisement
  • January 23, 2017 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नए साल पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. वीवो ने वीवो वी5 प्लस नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
 
इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 24 जनवरी से होगी और पहली सेल 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
 
 
कैमरा
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात कि जाए तो इस फोन को सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डुअल फ्रंट कैमरे वाला फोन है. फ्रंट पैनल पर एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. फोन का सेल्फी कैमरा मूनलाइट फ्लैश और फेस ब्यूटी 6.0 फीचर के साथ मिलेगा. 
 
स्टोरेज
वीवो वी5 प्लस में 4GB रैम मिलेगा. इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है और इसे 256GB तक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर बढ़ा सकते हैं. इसकी बैटरी 3160 एमएएच की है. कनेक्टिविटी की बात करें तो वी5 प्लस में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फीचर दिया गया है.
 
 
फिंगरप्रिंट सेंसर
इसका वजन 158.6 ग्राम है और वीवो वी5 प्लस में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो कि होम बटन भी है. फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है और साथ ही 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन एक वाटर रेसिस्टेंस फोन है.
 
कीमत
इस फोन की कीमत 27980 रुपये रखी गई है.

Tags

Advertisement