Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सरकार ने शुरू किया ‘आधार पे’ का प्रचार, सिर्फ अंगूठा लगाकर कर सकेंगे पेमेंट

सरकार ने शुरू किया ‘आधार पे’ का प्रचार, सिर्फ अंगूठा लगाकर कर सकेंगे पेमेंट

नोटबंदी के साथ कैशलेस की ओर सरकार एक और कदम बढ़ा रही है. कुछ ही दिनों में आप आधार पे के जरिए सिर्फ अंगूठा लगाकर (फिंगरप्रिंट) पैसे की लेन-देन कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने प्रचार भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
  • January 23, 2017 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के साथ कैशलेस की ओर सरकार एक और कदम बढ़ा रही है. कुछ ही दिनों में आप आधार पे के जरिए सिर्फ अंगूठा लगाकर (फिंगरप्रिंट) पैसे की लेन-देन कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने प्रचार भी शुरू कर दिया है.
 
इसके लिए सरकार एक ऐप लॉन्च करने वाली है जिसके सहारे आप आधार नंबर, अपने बैंक का नाम और फिंगरप्रिंट देकर ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. हालांकि इसके जरिए पेमेंट लेने वाले दुकानदारों को अपनी दुकान पर बायोमेट्रिक डिवाइस लगाना होगा, जिसकी कीमत 2000 रुपये है. 
 
 
हालांकि आधार पे की सुविधा अभी पांच बैंक ही दे रहे हैं जिनमें आंध्रा बैंक, आईडीएफसी बैंक, सिंडीकेट, एसबीआई और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. आगे और भी बैंक इससे जुड़ेंगे. आधार पे को लेकर सरकार का कहना है कि इससे ग्रामिण इलाकों और कम पढ़े-लिखे लोगों को लेन-देन में आसानी होगी.
 
क्या है आधार पे?
यह आधार आधारित पेमेंट सिस्टम यानी (AEPS) का ही मर्चंट वर्जन है. AEPS के जरिए ट्रांजेक्शन पर जहां पासवर्ड और पिन की जरूरत होती है वहीं आधार पे में सिर्फ फिंगरप्रिंट से काम हो जाएगा.
 
 
बता दें कि आधार पे बाकी डिजिटल पेमेंट माध्यमों से ज्यादा सुरक्षित और सरल है. इसका इस्तेमाल करने वाले सभी व्यापारियों-दुकानदारों को बैंक में रजिस्टर्ड होना होगा. इसका फायदा ये है कि बैंक से ग्राहक, दुकानदार और उनका आधार कार्ड भी जुड़ा है जिससे धोखाधड़ी की संभावना है ही नहीं.

Tags

Advertisement