नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने वेलकम ऑफर लाकर टेलिकॉम बाजार में तहलका मचा दिया था. इसके पूरा होने के बाद कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर लेकर आई और अब हैप्पी न्यू इयर खत्म होने के बाद कंपनी नया ऑफर लाने की तैयारी में है.
1 जनवरी से शुरू हुए जिओ हैप्पी न्यू इयर ऑफर की वैधता 31 मार्च तक की है. सूत्रों के मुताबिक कंपनी मार्च के बाद नया ऑफर ला सकती है. जिससे कंपनी अपने ऑफर्स से जहां पुराने यूजर्स बनाए रखेगी वहीं नए यूजर्स को अपनी ओर और आकर्षित भी करेगी.
नॉमिनल चार्ज
रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी मार्च के बाद कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए एकदम मामूली रेट तय कर सकती है. ये रेट प्लान 1 अप्रैल से लेकर जून 2017 तक लागू होंगे. माना जा रहा है कि ये रेट इतने कम होंगे कि ग्राहक आराम से इन्हें खरीद सकता है. खबरों की मानें तो कंपनी पूरी तरह से मुफ्त सेवा तो नहीं देगी लेकिन वह इस पर नॉमिनल चार्जेज लेगी.
यूजर्स
बता दें कि मुकेश अंबानी ने सितंबर 2016 में अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी. सितंबर में रिलायंस जिओ से मुफ्त डाटा और कॉलिंग का वेलकम ऑफर पेश किया था. इस ऑफर के खत्म होने के बाद कंपनी ने हैप्पी न्यू इयर नाम से नए साल पर नया ऑफर लॉन्च किया. जो कि 31 मार्च तक चलेगा. जिओ के अब तक 7 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो चुके है और मार्च तक यह आकंड़ा 10 करोड़ तक पहुंच सकता है.