नई दिल्ली: नोकिया 6 के बाद अब एचएमडी ग्लोबल 2017 में नोकिया P1 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6GB रैम मिल सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन MWC 2017 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में लॉन्च होगा. इसकी कीमत भी लीक हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक यह फोन पिछले साल जापान में लॉन्च हुए Sharp Aquos Xx3 पर आधारित होगा.
स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नया स्मार्टफोन नोकिया P1 एंड्रॉइड 7.0 नूगा पर काम करेगा. जिसमें 5.3 इंच की फुल-HD या QHD डिस्प्ले हो सकती है जो कि गौरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड होगी. फोन में स्नैपड्रैगन 835 SoC प्रोसेसर होगा इसके अलावा फोन में 6GB रैम मिल सकती है.
कैमरा
कैमरे की बात की जाए तो नोकिया P1 स्मार्टफोन में Zeiss-सर्टिफाइड 22.6 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है. फोन में 3500mAh की बैटरी भी दी जा सकती है. इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर होने की भी उम्मीद है. वहीं यह फोन वॉटर और डस्ट रजिस्टेंस भी हो सकता है.
कीमत
रिपोर्ट्स की मानें तो Nokia P1 स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट की कीमत $800 (करीब 54500 रुपये) तो 256GB वेरिएंट की कीमत $950 (करीब 64700 रुपए) हो सकती है.