Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Vodafone का धमाकेदार ऑफर, 250 रुपये में 4GB और 999 रुपये में 22GB 4G डेटा

Vodafone का धमाकेदार ऑफर, 250 रुपये में 4GB और 999 रुपये में 22GB 4G डेटा

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अब अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए नया ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के जरिए वोडाफोन का 4G डेटा पैक ग्राहकों को और भी सस्ते दाम में उपलब्ध होगा.

Advertisement
  • January 17, 2017 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अब अपने ग्राहकों को रिझाने के लिए नया ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के जरिए वोडाफोन का 4G डेटा पैक ग्राहकों को और भी सस्ते दाम में उपलब्ध होगा.
 
 
कंपनी का ये नया ऑफर सभी सर्किल के प्रीपेड ग्राहकों के लिए है. इसमें उन्हीं सर्किल के ग्राहकों को फायदा मिलेगा जहां कंपनी का 4G नेटवर्क है. कंपनी के इन नए डेटा पैक की मदद से अब वोडाफोन के प्रीपेड ग्राहक 150 रुपये में 1GB 4G डेटा पा सकते हैं. इसके अलावा 1500 रुपये के डेटा पैक में 35GB डेटा मिलेगा. इन पैक की वैलिडिटी एक महीने की है.
 
4X डेटा पैक
कंपनी के मुताबिक नए डेटा पैक की कीमत में सर्किल के आधार पर फर्क हो सकता है. कंपनी ने इन डेटा पैक का नाम 4X डेटा पैक रखा है. कंपनी के मुताबिक जो ग्राहक पहले 1GB और 10GB का 4G डेटा पैक खरीदते थे वे ग्राहक अब पुरानी ही कीमत में क्रमश: 4GB और 22GB डेटा पैक खरीद सकेंगे.
 
 
नए डेटा पैक
कंपनी के नए डेटा पैक के मुताबिक अब ग्राहकों को 1GB डेटा पैक 150 रुपये, 4GB डेटा पैक 250 रुपये, 6GB डेटा पैक 350 रुपये, 9GB डेटा पैक 450 रुपये, 13GB डेटा पैक 650 रुपये, 22GB डेटा पैक 999 रुपये और 35GB डेटा पैक 1500 रुपये में मिलेगा.

Tags

Advertisement