नई दिल्ली : फेसबुक यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब डेस्कटॉप से भी फेसबुक लाइव करने की सुविधा दे दी है. हालांकि यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जो फेसबुक पर कोई पेज चला रहे हैं.
फेसबुक ने इसके लिए पेज एडमिन में भी एक फीचर जोड़ा है, जहां से आप जिसे चाहें लाइव का अधिकार दे सकते हैं. इस फीचर का नाम ‘लाइव कॉन्ट्रिब्टूयर’ रखा गया है. इसके फायदे पर फेसबुक ने कहा है कि इस फीचर के जरिए घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति लाइव कर सकता है, जिससे पेज को काफी फायदा होगा.
कौन कर सकता है लाइव?
फेसबुक ने फीचर तो दे दिया है लेकिन इसमें एक पेंच भी है. वह ये कि डेस्कटॉप फेसबुक लाइक उसी पेज का हो सकता है जिसके पास 5000 या इससे ज्यादा फॉलोवर हैं. साथ में इस लाइव का पूरा ब्यौरा भी पेज एडमिन को दिखेगा कि कितने मिनट वीडियो को कितने लोगों ने देखा.
कमेंट, लाइक सब कुछ का ब्यौरा मिल सकेगा. वहीं वीडियो को शेयर करने के लिए एक पर्मालिंक भी दिया गया है जिसकी मदद से जो लोग वीडियो शेयर करना चाहते हैं वे कर सकते हैं.