Advertisement
  • होम
  • टेक
  • यह आईफोन नहीं पिस्टल है ज़नाब, ज़रा संभलकर

यह आईफोन नहीं पिस्टल है ज़नाब, ज़रा संभलकर

आप इस पिस्टल को देखकर एकबानगी iPhone समझ सकते हैं, लेकिन ऐसी गलती आप मत कीजिएगा क्योंकि पलक झपकते ही ये पिस्टल आपको मौत की नींद सुला सकती है.

Advertisement
  • January 15, 2017 4:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आप इस पिस्टल को देखकर एकबानगी iPhone समझ सकते हैं, लेकिन ऐसी गलती आप मत कीजिएगा क्योंकि पलक झपकते ही ये पिस्टल आपको मौत की नींद सुला सकती है.
 
आईफोन जैसी दिखने वाली 9mm की डबल बैरल पिस्टल के लांच होने के बाद यूरोप के पुलिस महकमें में खलबली मच गई है. पुलिस ने हाई-अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसे आईफोन गन का नाम दिया गया है.
 
 
लॉन्च होने के साथ ही इस पिस्टल ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया. अभी तक इसके 12 हजार प्री-ऑर्डर भी हो चुके हैं. यह पिस्टल देखने में पूरी तरह से आईफोन जैसा है लेकिन एक बटन दबाते ही यह खतरनाक हथियार बन जाता है.
 
एक रिपोर्टे के मुताबिक इस पिस्टल का आयात किसी भी देश में किया जा सकता है. इसकी कीमत पर भी आईफोन 7 की कीमत से आधी है यानी 30 हजार रुपये है. इस पिस्टल की बिक्री अगले सप्ताह से अमेरिका में शुरू हो जाएगी.

Tags

Advertisement