अब वॉट्सअप पर भेजें 10 से ज्यादा फोटोज, ये रहा तरीका

नए साल में वॉट्सअप के ये दो नए फीचर्स आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं. अब आप वॉट्सअप मैसेज में एक बार में 10 की जगह 30 फाइल शेयर कर सकते हैं.

Advertisement
अब वॉट्सअप पर भेजें 10 से ज्यादा फोटोज, ये रहा तरीका

Admin

  • January 12, 2017 9:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल में वॉट्सअप के ये दो नए फीचर्स आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं. अब आप वॉट्सअप मैसेज में एक बार में 10 की जगह 30 फाइल शेयर कर सकते हैं.
 
हाल ही कंपनी ने वॉट्सअप GIF सपोर्टेबल बनाया था. अब कंपनी ने GIF को सर्च करने का भी विकल्प दे दिया है. साथ ही फाइल शेयर में भी बदलाव किया गया है. अब आप एक साथ 30 फाइल भेज सकते हैं.
 
 
हालांकि ये दोनों फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है जो कि वॉट्सअप के बीटा वर्जन 2.17.6 पर उपलब्ध है. जल्द ही बाकी यूजर्स के लिए भी अपडेट वर्जन रिलीज किया जाएगा. इससे पहले यूजर तस्वीरों या वीडियो को छोटी जिफ इमेज में कनवर्ट करके भेज सकते थे.
 
 
कैसे करें GIF  का यूज
वॉट्सअप में मैसेज टाइप करते वक्त जहां पर ईमोजी का विकल्प आता है उसी के बगल में GIF सर्च का भी विकल्प होगा. यहां से GIF लाइब्रेरी से मनचाहे फाइल को सर्च कर सकते हैं और अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. ये वैसे ही होगा जैसे- फेसबुक मैसेंजर में होता है.

 

Tags

Advertisement