Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब ‘Altaba’ के नाम से जाना जाएगा Yahoo !

अब ‘Altaba’ के नाम से जाना जाएगा Yahoo !

आज तक आप जिसे याहू के नाम से जानते थे लेकिन जल्द ही Yahoo ‘Altaba’ होने वाला है. रिपोर्टे के मुताबिक कंपनी के सीईओ मारिसा मेयर के इस्तीफे के बाद कंपनी का नाम बदल जाएगा.

Advertisement
  • January 10, 2017 8:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज तक आप जिसे याहू के नाम से जानते थे लेकिन जल्द ही Yahoo ‘Altaba’ होने वाला है. रिपोर्टे के मुताबिक कंपनी के सीईओ मारिसा मेयर के इस्तीफे के बाद कंपनी का नाम बदल जाएगा.
 
रिपोर्ट के मुताबिक याहू का वेरिजॉन के साथ डील पूरी होने के बाद सीईओ मारिसा मेयर, सह-संस्थापक डेविड फिलो सहित 11 सदस्यीय बोर्ड में 4 अन्य लोग भी इस्तीफा देंगे. हालांकि याहू का Altaba Inc होने से पहले याहू अपने ईमेल, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और एडवर्टाइजिंग टूल को Verizon पर ले जाएगी.
 
 
दरअसल याहू के करीब 1 अरब अकाउंट के हैक होने के बाद वेरिजॉन डील की कीमत पर फिर से विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि वेरिजॉन याहू के साथ डील को खत्म भी करने पर विचार कर रही है. हालांकि इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
 
 
बता दें कि याहू का अमेरिकी कंपनी वेरीजोन के साथ 32 हजार करोड़ का सौदा हुआ है. हालांकि याहू में चीनी फर्म अलीबाबा की हिस्सेदारी का सौदा नहीं हुआ है. अलीबाबा की हिस्सेदारी 15 फीसदी है.

Tags

Advertisement