Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 7000 रुपये से भी कम दाम में मिलेगा Samsung का नया 4G स्मार्टफोन

7000 रुपये से भी कम दाम में मिलेगा Samsung का नया 4G स्मार्टफोन

दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग ने अब भारत में लो बजट स्मार्टफोन पेश किया है. सैमसंग के लॉन्च किए इस नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि कंपनी किफायती दाम में 4G फोन उपलब्ध करा रही है.

Advertisement
  • January 8, 2017 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया कंपनी सैमसंग ने अब भारत में लो बजट स्मार्टफोन पेश किया है. सैमसंग के लॉन्च किए इस नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि कंपनी किफायती दाम में 4G फोन उपलब्ध करा रही है.
 
 
सैमसंग ने सस्ते दाम में अपना नया 4G स्मार्टफोन J1 लॉन्च किया है. सैमसंग गैलेक्सी J1 4G स्मार्टफोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम है. इस नए स्मार्टफोन में 4.5 इंच का डब्ल्यूवीजीए सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.
 
स्पेसिफिकेशन
इस फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 1GB रैम दी गई है. इसके अलावा 8GB स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
 
कैमरा
यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 4G एलटीई के अलावा फोन वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी सरीखे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आएगा. फोन में 2050 एमएएच की बैटरी दी गई है.
 
 
कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 6890 रुपये रखी गई. बाजार में यह फोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में मिलेगा.

Tags

Advertisement