नई दिल्ली : लैपटॉप लेकर आराम से बैठकर काम करना काफी आसानी हो जाता है. लेकिन चार्जिंग के वक्त कई लोगों को लैपटॉप काफी उलझन भरा लगने लगता है. इससे निजात दिलाने के लिए अब अमेरीकी टेक कंपनी DELL ने वायरलेस लैपटॉप को पेश करने का ऐलान किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक डेल एक ऐसा लैपटॉप लॉन्च करेगी जिसे बिना किसी वायर के इस्तेमाल के चार्ज किया जा सकेगा. बिना किसी वायर के चार्ज होने वाला ये दुनिया का पहला लैपटॉप होगा. कपंनी के अधिकारियों का कहना है कि यह लैपटॉप Latitude 7285 का नाम से पहचाने जाएगा. इसे 2 इन 1 हाइब्रिड लैपटॉप कम टैबलेट के तौर पर लॉन्च किया जाएगा.
तकनीक
रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना किसी वायर के चार्ज होने वाले लैपटॉप में मैग्नेटिक रेसोनेन्स तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है. बिना वायर के चार्ज होने वाले लैपटॉप में इस्तेमाल की जाने वाली तकनीकी का अभी तक टैब या फोन में ही इस्तेमाल किया जाता था.
फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. जून 2017 में इसे कंपनी लॉन्च कर सकती है.