जल्द ही आपके हाथ में होगा 3 स्क्रीन वाला लैपटॉप, देखें वीडियो
गेमिंग पीसी बनाने वाली कंपनी रेजर ने तीन 4K स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च करके दुनिया को चौंका दिया है. कंपनी ने लैपटॉप का प्रदर्शन अमेरिका के लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में किया.
January 8, 2017 6:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : गेमिंग पीसी बनाने वाली कंपनी रेजर ने तीन 4K स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च करके दुनिया को चौंका दिया है. कंपनी ने लैपटॉप का प्रदर्शन अमेरिका के लास वेगास में आयोजित कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में किया.
रेजर ने इस लैपटॉप को ‘प्रोजेक्ट वलरी’ के तहत तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि तीन स्क्रीन वाला यह दुनिया का पहला पोर्टेबल लैपटॉप है. लैपटॉप में दो स्लाइड स्क्रीन हैं, दोनों स्क्रीन सेंट्रल डिस्प्ले से अलग होंगे. तीनों स्क्रीन की साइज 17 इंच है.
फोल्ड करने पर लैपटॉप 1.5 इंच पतला हो जाता है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें पहले इस प्रोजेक्ट पर काम करना पागलपन लग रहा था, लेकिन आखिरकार पागलपन से एक इतिहास बन गया. हालांकि तीन स्क्रीन वाला यह लैपटॉप बाजार में कब लॉन्च होगा इसकी घोषणा कंपनी की ओर से नहीं हुई है.