2 साल में इस ‘चीनी स्मार्टफोन कंपनी’ का कारनामा, भारत में कमाए 6800 करोड़ रुपये
2 साल में इस ‘चीनी स्मार्टफोन कंपनी’ का कारनामा, भारत में कमाए 6800 करोड़ रुपये
भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने कारोबार के आंकड़ों का खुलासा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी ने भारत में 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 6800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
January 6, 2017 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बना चुकी चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने कारोबार के आंकड़ों का खुलासा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी ने भारत में 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 6800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 2016 में शाओमी इंडिया ने यह आंकड़ा पार किया है.
शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन के मुताबिक इतने कम समय में 1 बिलियन डॉलर का कारोबार करने वाली शाओमी पहली कंपनी हैं. उन्होंने बताया कि शाओमी ने 2016 में कई कीर्तिमान स्थापित किए. उन्होंने बताया कि तीसरी तिमाही में कंपनी टॉप 3 स्मार्टफोन ब्रांड में से बिक्री के मामले में एक थी. भारत में टॉप 10 स्मार्टफोन बाजार में रेडमी 3एस (रेडमी 3एस प्राइम) और रेडमी नोट 3 की हिस्सेदारी 50 फीसदी की है.
स्मार्टफोन बिक्री
कंपनी के दावे के मुताबिक 2016 की तीसरी तिमाही में 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन कंपनी ने बेचे हैं. जो कि 2015 की तीसरी तिमाही के मुकाबले में 150 फीसदी ज्यादा है. हाल ही में शाओमी ने बताया था कि उसने सिर्फ 18 दिन के अंदर 10 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचे थे.