Advertisement
  • होम
  • टेक
  • JIO का 1GB इंटरनेट पड़ जाए कम, तो तुरंत एक्टिवेट करें Vodafone का 9GB फ्री डेटा ऑफर, फॉलो करें स्टेप्स

JIO का 1GB इंटरनेट पड़ जाए कम, तो तुरंत एक्टिवेट करें Vodafone का 9GB फ्री डेटा ऑफर, फॉलो करें स्टेप्स

नये साल से रिलायंस के जिओ ने अपने फ्री इंटरनेट की सीमा को 1 जीबी तक सीमित कर दिया है. हालांकि फ्री सर्विस के लिहाज से ये सीमा भी कम नहीं है लेकिन अगर आप जिओ से बेहतर स्पीड और ज्यादा फ्री डेटा की इच्छा रखते हैं तो हम यहां आपको इसी बारे में एक कमाल के ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
  • January 3, 2017 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली : नये साल से रिलायंस के जिओ ने अपने फ्री इंटरनेट की सीमा को 1 जीबी तक सीमित कर दिया है. हालांकि फ्री सर्विस के लिहाज से ये सीमा भी कम नहीं है लेकिन अगर आप जिओ से बेहतर स्पीड और ज्यादा फ्री डेटा की इच्छा रखते हैं तो हम यहां आपको इसी बारे में एक कमाल के ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने लॉन्च किया ‘भीम’ एप, कहा- आपका अंगूठा ही आपकी पहचान बनेगा

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपके पास दो चीजें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. एक तो 4जी स्मार्टफोन और एक वोडाफोन का नम्बर. वोडाफोन का नम्बर होने के साथ साथ आपके पास वोडाफोन की अपग्रेडेड 4जी सिम होना भी जरूरी है.
 
 
सिम को अपग्रेड कराने के लिए आप वोडाफोन स्टोर से सम्पर्क कर सकते हैं. अब आते हैं मुद्दे की बात पर और बताते हैं आपको कुछ आसन स्टेप्स और फिर आप भी फ्री में 4जी डेटा का लाभ उठाएंगे.
 
– सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से वोडाफोन मोबाइल ऐप को इनस्टॉल करना है.
– इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद जब आप अपने नम्बर की मदद से इस ऐप में लॉग इन कर लेंगे तो लेफ्ट की ओर से स्क्रीन को स्लाइड करना होगा.
– ऐसा करने पर खुलने वाले मैन्यू में आपको ‘9GB FREE SMARTOFFERS’के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद फोन के ब्राउज़र में एक पेज खुलेगा.
 
 
– यहां आपको अपना वोडाफोन नम्बर डाल कर ओटीपी जेनरेट करना होगा. ओटीपी जेनरेट करने के बाद दी गयी जगह पर आपको वह कोड डालना होगा और बस आपके फोन में 9 जीबी फ्री इंटरनेट शुरू हो जाएगा. ये सेवा आपको अगले 3 महीनो तक मिलेगी.
– आप डाउनलोड की गयी ऐप में जाकर देख पायेंगे कि 9जीबी में से कितना डेटा आपने इस्तेमाल कर लिया है और कितना डेटा बाकी है.
– हमारी सलाह है कि डेटा का इस्तेमाल तभी करें जब आपको वोडाफोन की ओर से एक कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाए.
 

Tags

Advertisement