Vivo के नए स्मार्टफोन में मिलेगा 20 मेगापिक्सल का ‘सेल्फी कैमरा’

नए साल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. रिपोर्ट् के मुताबिक कंपनी के नए स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Advertisement
Vivo के नए स्मार्टफोन में मिलेगा 20 मेगापिक्सल का ‘सेल्फी कैमरा’

Admin

  • January 2, 2017 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. रिपोर्ट् के मुताबिक कंपनी के नए स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
 
कपंनी अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी5 प्लस स्मार्टफोन नए साल के पहले महीन में ही भारत में लॉन्च करेगी. पिछले साल नवंबर महीने में वी5 को लॉन्च किया गया था. जिसके बाद अब वीवो वी5 प्लस लॉन्च होने वाला है. 
 
 
कैमरा
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात कि जाए तो इस फोन को सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह डुअल फ्रंट कैमरे वाला फोन है. इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा. फोन का सेल्फी कैमरा मूनलाइट फ्लैश और फेस ब्यूटी 6.0 फीचर के साथ मिलेगा. 
 
 
वाटर रेसिस्टेंस
फोन में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले है और साथ ही 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है. यह स्मार्टफोन एक वाटर रेसिस्टेंस फोन है. दूसरे वीवो स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी हाई-फाई ऑडियोसपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इस वीवो वी5 में आई प्रोटेक्शन मोड भी है. 
 
 
स्पिलिट स्क्रीन मोड
इस फोन में स्मार्ट स्पिलिट 2.0 फीचर के साथ एक साथ दो ऐप चला पाने में आसानी होगी यानी यह एक स्पिलिट स्क्रीन मोड है. इस स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा.

Tags

Advertisement