Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Gionee के नए स्मार्टफोन में मिलेगी 7000 mAh की बैटरी, कीमत सिर्फ…

Gionee के नए स्मार्टफोन में मिलेगी 7000 mAh की बैटरी, कीमत सिर्फ…

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. जिओनी के इस नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में दमदार 7000 mAh की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
  • December 29, 2016 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. जिओनी के इस नए स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन में दमदार 7000 mAh की बैटरी मिलेगी.
 
जिओनी ने अपने नए स्मार्टफोन M2017 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. 5.7 इंच की क्वाड HD एमोलेड डिस्प्ले वाले इस डुअल सिम स्मार्टफोन में सफायर ग्लास के साथ कर्व्ड एज भी दिया गया है. इसके अलावा फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकैम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर दिया गया है.
 
 
स्पेसिफिकेशन
फोन के बाकी स्पेसिफिकेशन की बात कि जाए तो इस स्मार्टफोन में 6GB की रैम के अलावा 128GB और 256GB दो इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा. इस फोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी साथ दिया गया है.
 
 
कनेक्टिविटी
बैटरी की बात करें तो फोन में 3500 mAh की दो बैटरी दी गई हैं. जिसकी वजह से इसकी बैटरी कैपेसिटी 7000 mAh हो जाती है. वहीं बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए फोन में क्विक चार्ज 3.0 फीचर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी और वाई-फाई जैसे फीचर भी हैं. 
 
 
कीमत
फोन ब्लैक और गोल्ड के दो कलर ऑप्शन के अलावा मेटल और लेदर वाले दो डिजाइन में मिलेगा. चीन में इसकी शुरुआती कीमत 6999 युआन (करीब 68000 रुपए) रखी गई है. वहीं इसके एलिगेटर स्किन बैक वाले वैरिएंट की कीमत 16,999 युआन (करीब 166000 रुपए) रखी गई है. फिलहाल यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है.

Tags

Advertisement