Advertisement
  • होम
  • टेक
  • अब Amazon पर बेचिए पुराने सामान, सेल एज इंडीविजुअल सर्विस की शुरुआत

अब Amazon पर बेचिए पुराने सामान, सेल एज इंडीविजुअल सर्विस की शुरुआत

काम में लिए गए पुराने सामानों को बेचने के लिए ऑनलाइन तरीका धीरे-धीरे बाजार में अपनी जगह बना रहा है. अब अमेजन ने भी भारत में इसकी शुरुआत कर दी है. लोग अब अमेजन के जरिए अपने पुराने सामानों को बेच सकते हैं.

Advertisement
  • December 29, 2016 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु : काम में लिए गए पुराने सामानों को बेचने के लिए ऑनलाइन तरीका धीरे-धीरे बाजार में अपनी जगह बना रहा है. अब अमेजन ने भी भारत में इसकी शुरुआत कर दी है. लोग अब अमेजन के जरिए अपने पुराने सामानों को बेच सकते हैं.
 
पुराने सामान बेचने के लिए अमेजन ने भारत में नई सेवा ‘सेल एज इंडीविजुअल’ की शुरुआत की है. अमेजन के इस ‘सेल एज इंडीविजुअल’ के जरिए लोग अपने शहर में सामान को बेच सकते हैं. जो भी पुराना सामान बेचना होगा इसको पिकअप करने, पैकिंग और जो उस सामान को खरीद रहा है उस तक डिलिवरी की जिम्मेदारी अमेजन की होगी. फिलहाल इस सेवा की शुरुआत अभी सिर्फ बेंगलुरु में हुई है.
 
 
ऐसे बेचें
अगर आप भी अपना सामान बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले सेल एज इंडीविजुअल पेज पर जाना होगा. उसके बाद एक फॉर्म को भर के प्रोडक्ट की कैटेगरी चुननी होगी. इतना करने के बाद प्रोडेक्ट की फोटो के अलावा कीमत और पिकअप की जानकारी देनी होगी. ड्रॉप डाउन मेन्यू में जगह को चुनना होगा. फिलहाल ड्रॉप डाउन मेन्यू में बेंगलुरु को ही चुना जा सकता है.
 
 
शॉपिंग
इसके बाद प्रोडक्ट अमेजन डॉट इन पर नजर आने लगेगा. वहीं ग्राहक पुराने तरीके से ही शॉपिंग कर सकते हैं. अगर ग्राहक को कोई पुराना प्रोडक्ट पंसद आ जाता है और वो इसे खरीद लेता है तो इसकी जानकारी ईमेल के जरिए अमेजन प्रोडक्ट के पुराने मालिक को देगा. जिसमें पिकअप के वक्त की जानकारी भी दी जाएगी.
 
 
चार्ज
प्रोडक्ट बिकने के बाद अमेजन प्रोडक्ट की कुछ राशि में से अपना चार्ज वसूल करेगा और बाकी की रकम प्रोडेक्ट बेचने वाले को मिल जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया में अगर ग्राहक उस पुराने सामान को लौटा देता है तो वो प्रोडक्ट वापस उसके पहले मालिक को भेज दिया जाएगा. जिसका कोई चार्ज नहीं कटेगा.

Tags

Advertisement