13MP के दो रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन

जो लोग कैमरा और फोन की स्टोरेज देखकर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए चाईनीज कंपनी कूलपैड ने भारत में कूलपैड कूल 1 डुअल लॉन्च हो गया है. यह फोन दो वेरिएंट में मिलेगा. पहले में 4जीबी रैम और दूसरा में 3जीबी रैम होगा.

Advertisement
13MP के दो रियर कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ ये धांसू फोन

Admin

  • December 29, 2016 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जो लोग कैमरा और फोन की स्टोरेज देखकर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए चाईनीज कंपनी कूलपैड ने भारत में कूलपैड कूल 1 डुअल (Coolpad cool 1 dual) को लॉन्च कर दिया है. यह फोन दो वेरिएंट में मिलेगा. पहले में 4जीबी रैम और दूसरे में 3जीबी रैम होगा.
 
दोनों वेरियंट की कीमत 13999 रुपये है. पहले वेरियंट में 4जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज. हालांकि दोनों फोन को ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है. 4जीबी रैम वाला वेरियंट 5 जनवरी से अमेजन पर मिलने लगेगा. फोन के ऑफलाइन बिक्री का अभी ऐलान नहीं हुआ है.
 
 
फोन की खासियत
सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि दोनों वेरियंट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं, जबकि 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कैमरे एलईडी फ्लैश लाइट के साथ ऑटो फोकस हैं. फिंगरप्रिंट सेंसर, दोनों में डुअल सिम (नैनो सिम) हैं.
 
 
दोनों वेरियंट में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो, 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) वाला डिस्प्ले और 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर एमएसएम 8976 प्रोसेसर है. 
 
 
यहां गौर करने वाली बात ये है कि कूलपैड कूल 1 डुअल को लेईको की साझेदारी के साथ तैयार किया गया है. दोनों वेरियंट में 4000 mAh की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी है.
 

Tags

Advertisement