Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फोन से डिलीट फोटो को वापस पाने की आसान ट्रिक्स

फोन से डिलीट फोटो को वापस पाने की आसान ट्रिक्स

कई बार ऐसा हो जाता है कि आपके स्मार्टफोन से आपकी काम की फाइलें किसी भी कारण से डीलीट हो जाती हैं. इसके बाद आप बस अपना सिर नोचते रहा जाते हैं, आपके पास कोई ऐसा साधन नहीं होता कि आप अपना खोया हुआ डाटा दोबारा से प्राप्त कर सकें. अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो आप गलत है.

Advertisement
  • December 29, 2016 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कई बार ऐसा हो जाता है कि आपके स्मार्टफोन से आपकी काम की फाइलें किसी भी कारण से डीलीट हो जाती हैं. इसके बाद आप बस अपना सिर नोचते रहा जाते हैं, आपके पास कोई ऐसा साधन नहीं होता कि आप अपना खोया हुआ डाटा दोबारा से प्राप्त कर सकें. अगर आप भी ऐसा ही सोचते है तो आप गलत है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आसान ट्रिक्स, जिनके जरिए आप अपने खोए हुए फोटोज को आसानी से प्राप्त करके खुश हो सकते हैं.
 
 
थोड़े से तकनीकी ज्ञान से आप अपने स्‍मार्टफोन से डिलीट हुई फोटो दोबारा पा सकते हैं. लेकिन कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो फोटो रिकवरी करने की जरूरत ही नहीं पडेगी. 
 
जब भी फोन सेटअप करें तो उसकी मैमोरी लोकेशन को मैमोरी कार्ड पर ही सेट करें, इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि आपके फोटो अपने आप मैमोरी कार्ड में सेव होते रहेंगे और फोन के खराब होने पर भी वो आसानी से प्राप्त हो जाएंगे. 
 
 
आप एंड्रायड फोन प्रयोग कर रहे हों या फिर आईओएस, उसका बैकप सदैव मेल में सेव करें. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर ऑटोमेटिक बैकप के ऑप्‍शन को सेट कर देना है. उसके बाद आपके सारे फोटो गूगल फोटोज़ में अपनी सारी फोटोज़ का बैकप सेव कर सकते हैं. इससे आपकी फोटो भी सेव रहेंगी.
 
अगर आपने गलती से फोन की फोटो डिलीट कर दी हैं साथ ही कहीं पर बैकप भी नहीं है. तो रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने फोटो दोबारा पा सकते हैं. EaseUS और Asoftech Photo Recovery ऐसे ही सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप खोए हुए फोटो दोबारा पा सकते हैं. 
 
सबसे पहले आप अपने पीसी में कोई भी Recovery Software को इंस्‍टॉल करें, उसके बाद मैमोरी कार्ड रीडर की मदद से अपने मैमोरी कार्ड को अपने पीसी से कनेक्ट करें. सॉफ्टवेयर को ओपेन कर वो ड्राइव सलेक्ट करें जहां से फोटो रिकवर करने हैं. अब सॉफ्टवेयर में मौजूद स्‍कैन के ऑप्‍शन का इस्तेमाल करें. थोड़ी देर में डिलीट कर गई फोटो सॉफ्टवेयर में दिख जाएंगी जिन्‍हें बाद में रिकवर कर सकते हैं. इसके बाद आपकी अनमोल फोटोज आपके पास होंगी.

ये भी पढ़ें- राजनीतिक दलों को आचार संहिता का पालन करना जरूरी: चुनाव आयोग

Tags

Advertisement